Different Career After 12 (12वीं के बाद कितने क्षेत्रों में करियर ?

12वीं की परीक्षा के रिजल्ट आने के तुरंत बाद से उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय /कोलेजो मे प्रवेश शुरू हो जाते है और ये प्रवेश जुलाई/अगस्त तक चलते है, बारहवीं के बाद हर बच्चे के लिए केरियर का टर्निंग पोइंट होता है अतः हर पेरेंट्स को चाहिए कि उच्च शिक्षा मे प्रवेश से पहले बच्चे को विषय, संस्थान व फील्ड चयन हेतु किसी अच्छे केरियर काउंसलर से अवश्य मिलाये I

बारहवीं के बाद डिग्री कोर्सेज हेतु CUET प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन ले सकते है

बारहवीं साइंस के बाद क्या करे ????????????

12th साइंस स्ट्रीम दो हिस्सों में बटा होता है:-

PCM : फिजीक्स, केमिस्ट्री व मेथ्स

PCB : फिजीक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी

Advertisements
Advertisements

ज्यादातर 12th PCM के स्टूडेंट इंजीनियरिंग की ओर जाते हैं, जो छात्र सरकारी नौकरी, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, प्रोफेसर बनना चाहते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे B.Sc करते हैं, इसके अलावा PCM के विद्यार्थी कॉमर्स और आर्ट्स के भी लगभग सभी कोर्स कर सकते हैं!

12th PCM के बाद प्रमुख कोर्स इस प्रकार हैं

बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech)
बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science)
Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स 2-3 साल का CPL प्रोग्राम करवाती हैं)
Railway Apprentice Exam (चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण)
आप अगर 12वीं (PCM) के बाद इंजीनियरिंग करने का इरादा है तो आपको अभी से ही JEE Main की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि सभी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही B.Tech में एडमिशन मिलता है.

आप अगर IIT में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको जेईई मेन के साथ-साथ जेईई एडवांस भी निकालना होगा!

12th PCB


*ज्यादातर वही विद्यार्थी 12वीं PCB से करते हैं, जो डॉक्टर या फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं! डॉक्टर बनने के लिए आप MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS आदि कर सकते हैं
*इसके अलावा आप बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कर सकते हैं, ये Trending Careers में से एक है और इसमें कंपटीशन भी ज्यादा नहीं हैI
*12वीं पीसीबी के बाद कई प्रतिष्ठित (reputed) करियर मिलते हैं, इसके बाद आपको अस्पताल, साइंस लैब, रिसर्च इंस्टीट्यूट, आदि में नौकरी मिल सकती हैं, या आप अपना क्लीनिक खोलकर भी प्रैक्टिस कर सकते हैं!

12th PCB के बाद प्रमुख कोर्स इस प्रकार हैं

बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
बीएससी इन एग्रीकल्चर
बी. फार्मा
बायोटेक्नोलॉजी
बायोइनफॉरमैटिक्स Bioinformatics
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
माइक्रोबायोलॉजी
जेनेटिक्स
एनवायरनमेंटल साइंस
फोरेंसिक विज्ञान Forensic Science
नर्सिंग
बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc.)
इनके अलावा अगर आप MBBS, BDS, BHMS या BUMS करना चाहते है तो NEET एग्जाम पास करना होगा, फिर नीट के स्कोर के हिसाब से एडमिशन मिलेगा!

आप अगर 12वीं पीसीबी के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते है तो आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं! ये जॉब ओरिएंटेड कोर्स होते हैं, इसकी फीस और अवधि दोनों मुख्यत: कम होती है!

12th PCB के बाद प्रमुख पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स इस प्रकार हैं

बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
बीएससी ओटीटी (ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी) B.Sc. OTT (Operation Theater Technology)
बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
बीएससी इन रेडियोग्राफी
बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology (BSALP)
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी
बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी

12th Commerce

12th commerce के बाद आप फाइनेंस, मैनेजमेंट, लॉ, आदि से जुड़े हुए कई कोर्स कर सकते हैं.ज्यादातर विद्यार्थी 12वीं कॉमर्स के बाद B.Com करते हैं. कुछ विद्यार्थी 12वीं कॉमर्स के बाद ज्यादा कोर्स के बारे में पता न होने के कारण वे बीकॉम करते हैं. B.Com यकीनन एक अच्छा कोर्स है लेकिन इसके अलावा भी कई सारे कोर्सेज है, जैसे

12th कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स इस प्रकार हैं

B.Com (General)
B.Com (Hons.)
बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
कंपनी सेक्रेटरी (CS)
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
इसमें से B.Com LLB में एडमिशन लेने के लिए आपको CLAT परीक्षा पास करनी होगी

12वीं के बाद अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते है तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. ये जॉबकार्ड ओरिएंटेड 1 से 3 साल तक का होते है!

12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा इन नर्सिंग
डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स

12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा इन फाइनेंशियल
डिप्लोमा इन अकाउंटिंग
डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन
डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन साउंड रिकार्डिंग
डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म

12th के बाद प्रमुख कंप्यूटर कोर्स निम्नलिखित हैं

वेब डिजाइनिंग / वेब डेवलपमेंट
ग्राफिक डिजाइनिंग
डिजिटल मार्केटिंग
मोबाइल एप डेवलपमेंट
ई – अकाउंटिंग (taxation)
Tally ERP 9
साइबर सिक्योरिटी कोर्स
डाटा एंट्री ऑपरेटर
एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
बेसिक कंप्यूटर कोर्स
कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट (CCC)
एडवांस्ड डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स
आईटीआई इन कंप्यूटर
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

अगर कोई 12वीं के बाद पढ़ाई नहीं करना चाहते है या किसी कारणवश नहीं कर पा रहा है तो वे 12वीं के बाद नौकरी कर सकते हैं!
12वीं के बाद सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी दोनों मौजूद हैं!

12th के बाद ज्यादा अच्छी प्राईवेट नौकरी नहीं मिलती हैं, प्राइवेट सेक्टर में आपको क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आदि की नौकरी मिल सकती हैं, लेकिन प्राइवेट सेक्टर में जॉब सिक्योरिटी को लेकर थोड़ी चिंता रहती हैं!
सरकारी नौकरी में जॉब सिक्योरिटी भी रहती हैं, सैलरी भी अच्छा मिलता हैं और कुछ नौकरी में तो रिटायर होने के बाद पेंशन भी मिलता हैं, इसलिए 12th के बाद प्राईवेट नौकरी के बजाय सरकारी नौकरी की ओर जाने के बारे में सोच सकते हैं!

बारहवीं के बाद सरकारी नौकरियां

इंडियन आर्मी ऑफिसर
इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर
एयरमैन
इंडियन नेवी ऑफिसर
कांस्टेबल
राज्य (state) पुलिस
लोअर डिविजनल क्लर्क
जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट
पोस्टल असिस्टेंट
लेब एसिस्टेंट
डाटा एंट्री ऑपरेटर
स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D
शॉर्टिंग असिस्टेंट
कोर्ट क्लर्क
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
जूनियर टाइम कीपर
ट्रेनिंग क्लर्क
असिस्टेंट लोको पायलट

Leave a comment