आपको एक मौका है अपने मन मुताबिक कहानी कैमी गॉड वेबसाइट पर प्रदर्शित करने का मैं यहां पर ऑडियो कहानी लिख रहा हूं इसी प्रकार की कई कहानियां होंगी जो कई किश्तों में यहां पर पोस्ट की जाएंगी यदि आपको लगे कि आपके पास कहानी का अगला हिस्सा और भी बेहतर है और भी विशेष है है, रोमांचक है, सस्पेंस से भरी हुई है, अलग हटके है तो आप अपनी कहानी लिखित में मुझे मेल कर सकते हैं और आपकी भेजी गई कहानियों में से जो सर्वश्रेष्ठ कहानी होगी या सरस श्रेष्ठ हिस्सा होगा उसे चुना जाएगा। यदि आप की कहानी का कुछ हिस्सा चुना जाएगा तो कहानी के उसी से के साथ आपका नाम भी इस कहानी में दिया जाएगा । यदि आपकी कोई कहानी पूरी की पूरी अच्छी है तो पूरी की पूरी कहानी सिर्फ और सिर्फ आपके नाम से यहां पर पोस्ट की जाएगी। तो चलिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक सुनहरा मौका है अपनी प्रतिभा को निखारने का शुभ अवसर है। हो सकता है आप इस तरह कहानियां भेजते भेजते एक राष्ट्रीय स्तरीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेखक बन जाए ।तो इंतजार किसका कलम उठाइए और लिखना शुरू कीजिए
