Audio Story Participate

आपको एक मौका है अपने मन मुताबिक कहानी कैमी गॉड वेबसाइट पर प्रदर्शित करने का मैं यहां पर ऑडियो कहानी लिख रहा हूं इसी प्रकार की कई कहानियां होंगी जो कई किश्तों में यहां पर पोस्ट की जाएंगी यदि आपको लगे कि आपके पास कहानी का अगला हिस्सा और भी बेहतर है और भी विशेष है है, रोमांचक है, सस्पेंस से भरी हुई है, अलग हटके है तो आप अपनी कहानी लिखित में मुझे मेल कर सकते हैं और आपकी भेजी गई कहानियों में से जो सर्वश्रेष्ठ कहानी होगी या सरस श्रेष्ठ हिस्सा होगा उसे चुना जाएगा। यदि आप की कहानी का कुछ हिस्सा चुना जाएगा तो कहानी के उसी से के साथ आपका नाम भी इस कहानी में दिया जाएगा । यदि आपकी कोई कहानी पूरी की पूरी अच्छी है तो पूरी की पूरी कहानी सिर्फ और सिर्फ आपके नाम से यहां पर पोस्ट की जाएगी। तो चलिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक सुनहरा मौका है अपनी प्रतिभा को निखारने का शुभ अवसर है। हो सकता है आप इस तरह कहानियां भेजते भेजते एक राष्ट्रीय स्तरीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेखक बन जाए ।तो इंतजार किसका कलम उठाइए और लिखना शुरू कीजिए

“मृत्यु यान दी डेथ रॉकेट” ऑडियो स्टोरी

मृत्यु यान

Rating: 1 out of 5.

Go back

Your message has been sent

Warning