Date Sheet Term-1 for Non Board Classes Jawahar Navodaya Vidyalaya India 2021-22

जवाहर नवोदय विद्यालय में टर्म- प्रथम 2021-22 की परीक्षा परीक्षा की समय सारणी जारी हो गई है। यह परीक्षाएं 17 नवंबर 2021 से शुरू होकर 30 नवंबर 2021 तक चलेंगी । जवाहर नवोदय विद्यालय में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) भारत, लागू है।

टर्म 1 के लिए दिशानिर्देश

1. परीक्षा का समय
कक्षा 6 से 8 – 10:30 पूर्वाह्न से 1:30 अपरान्ह तक
कक्षा 9 व 11 10:30 पूर्वाह्न से 12:00 अपरान्ह तक
2. कक्षा 6 से 8 तक परीक्षा का पैटर्न नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा पूर्व मे जारी पत्र के अनुसार ही होगा जिसे नीचे दिये गए लिंक पर देखे ।

इस पर क्लिक करें Click on This LINK


3. कक्षा 9 के लिए परीक्षा पैटर्न, CBSE द्वारा जारी किए गए कक्षा 10 के टर्म प्रथम परीक्षा के समान ही होगा तथा

इसी प्रकार कक्षा 11 के लिए परीक्षा पैटर्न, CBSE द्वारा जारी किए गए कक्षा 12 के टर्म प्रथम परीक्षा के समान ही होगा।

CLICK HERE FOR CLASS 12 JNV (NVS) SAMPLE PAPER AS per CBSE Pattern
CLICK HERE FOR CLASS 10 JNV ( NVS) SAMPLE PAPER As per CBSE Pattern


4. जयपुर संभाग मे आने वाले विद्यालयों के लिए कक्षा 11 मे स्किल/ कौशल विषयों को तीन भागों मे विभाजित किया .गया है Skill-1, Skill-2 , Skill-3 तथा इनकी परीक्षा जारी की गई समय सारणी के अनुसार ही होगी ।


5. प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 20 मिनट का अतरिक्त समय दिया जाएगा ।

Advertisements
Advertisements