Answer Sheet Format for PWT / Unit Test for JNV 2021-22

जेएनवी 2021-22 के लिए पीडब्ल्यूटी / यूनिट टेस्ट के लिए उत्तर पत्रक प्रारूप।

There are two formats, which may be used by the students for giving answer of Periodic Written Tests (PWT) of class 6 to 10 and Unit Tests of class 11 & 12. Question papers by teachers may be set up according one of these formats and these formats may be sent to students by the teachers and ask the students to draw it on the page or pages of note book, write the answers and send again its photo or pdf file to teacher for evaluation. YOUR VALUABLE SUGGESTION ARE INVITED THROUGH SUGGESTION BOX GIVE IN THE END OR THROUGH CHEMIGOD3@GMAIL.COM

कक्षा 6 से 10 की आवधिक लिखित परीक्षा और कक्षा 11 और 12 की यूनिट टेस्ट के उत्तर देने के लिए छात्रों द्वारा दो प्रारूपों का उपयोग किया जा सकता है। शिक्षकों द्वारा प्रश्न पत्र इनमें से किसी एक प्रारूप के अनुसारबनाया जा सकता है I ये प्रारूप शिक्षकों द्वारा छात्रों को भेजा जाए और छात्रों से इसे नोटबुक के पृष्ठ या पृष्ठों पर बनाने के लिए कहें,फिर छात्र उस प्रारूप पर उत्तर लिखें और मूल्यांकन के लिए शिक्षक को इसकी फोटो या पीडीएफ फाइल भेजें। आपका बहुमूल्य सुझाव अंत में दिए गए सुझाव बॉक्स के माध्यम से या CHEMIGOD3@GMAIL.COM के माध्यम से आमंत्रित किया जाता हैI

There is no any difference in Format A and Format B except numbering of questions.

फॉर्मेट A व फॉर्मेट B मे प्रश्नो की numbering के अलावा कोई भी अन्तर नहीं है ।

If you want to modify/edit these format, You can download these format in ms excel file on clicking following link- ( यदि आप इन्हें एडिट करना चाहते है तो आप निम्न लिंक पर क्लिक करके इन प्रारूपों को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फ़ाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं-)

FORMAT -1

FORMAT-2

Rating: 1 out of 5.

3 thoughts on “Answer Sheet Format for PWT / Unit Test for JNV 2021-22

  1. नमस्कार सर,
    धन्यवाद ।
    बच्चों को इस फॉर्मेट की फोटो पहले से ही भिजवा दी जाए और बच्चे अपनी कॉपी में यह फॉर्मेट पहले से ही बना कर रखेंगे जब प्रश्न पत्र भेजा जाएगा तो बच्चे अपनी कॉपी में बने बनाए फॉर्मेट में जो उन्होंने अपने हाथ से बनाया है उत्तर लिख देंगे और फिर उसकी फोटो खींचकर भेज देंगे एक्सेल फॉर्मेट सिर्फ इसलिए दिया है कि आप अपनी सुविधा के हिसाब से यदि कोई परिवर्तन करना चाहे तो कर सकेंl अन्यथा बच्चों को सीधा फोटो ही भेज सकते हैं I इस छोटे फॉर्मेट के कारण प्रिंट लेने में तथा भविष्य में रिकॉर्ड रखने में सुविधा होगी I
    बच्चे या अध्यापक इस फॉर्मेट को अपने हिसाब से शब्द या वाक्यों की संख्या के अनुसार छोटा या बड़ा भी कर सकते हैं। आपका कथन सही है कि बच्चे एक्सेल शीट में नहीं लिख पाएंगे क्योंकि केवल बड़ी क्लासों के कुछ ही बच्चे एक्सेल शीट में लिखने की योग्यता व संसाधन रखते हैं आपके बहुमूल्य सुझाव तथा सार्थक वार्ता के लिए धन्यवाद

    Liked by 1 person

  2. हेलो जी नमस्कार आपका फॉर्मेट बहुत सही है लेकिन मेरे को यह समझ में नहीं आ रहा कि बच्चे हैं एक्सेल में लिखेंगे कैसे और गणित और आपकी केमिस्ट्री तो बिल्कुल भी नहीं लिख पाएंगे इसके लिए आपने क्या सोचा है हमको भी अवगत कराएं किसी प्रकार की सहायता के लिए हम हरदम उपलब्ध रहेंगे

    Liked by 1 person

  3. हेलो जी नमस्कार आपका फॉर्मेट बहुत सही है लेकिन मेरे को यह समझ में नहीं आ रहा कि बच्चे हैं एक्सेल में लिखेंगे कैसे और गणित और आपकी केमिस्ट्री तो बिल्कुल भी नहीं लिख पाएंगे इसके लिए आपने क्या सोचा है हां मेरी अवगत कराएं किसी प्रकार की सहायता के लिए हम हरदम उपलब्ध रहेंगे

    Liked by 1 person

Leave a comment